नैनीताल, अगस्त 8 -- नैनीताल। सूखाताल क्षेत्र में बीते गुरुवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष के सौरभ ने तहरीर में बताया कि वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ सूखाताल चौराहे पर मौजूद था। इसी दौरान क्षेत्र के दो युवक वहां पहुंचे और उसके भाई के साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने सौरभ और उसकी मां के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने पास में रखी दूध की क्रेट से हमला किया, जिससे उसकी नाक की हड्डी टूट गई। वहीं, दूसरे पक्ष के अक्षय ने भी कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप कि सूखाताल चौराहे पर तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...