उन्नाव, मई 18 -- चकलवंशी, संवाददाता। क्षेत्र के कई गांवों से गुजरने वाली भदनी नदी सूखने की कगार पर है। नदी में पानी कम होने से किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, मवेशियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। दशकों पुरानी बरकोता ड्रेन पश्चिम से निकलकर महमूदपुर, शाहाबाद, सकतपुर, औराई, भदनी, बदनखेड़ा, भवानी खेड़ा, बेलंदखेड़ा, नूरुदी नगर, खटौली, कलंदरखेडा, नगवा, किन्ना, प्यारेपुर, अतरी सहित कई गांवों से होते हुए बसधना गांव के पास गंगा में मिल जाती है। पिछले एक दशक से गर्मी के मौसम में नदी का पानी कम होता जा रहा है। जिससे अब किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। नदी का पानी कम होने से गांवों का भूगर्भ जलस्तर भी तेजी से कम हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ दशक पहले सिंचाई विभाग ने जेसीबी से सफाई कराई गई थी।...