मिर्जापुर, जून 10 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जेठ महीने की भीषण तपिश बीच विकास खंड के पहाड़ी पुरवा में पेयजल संकट गहरा गया है। गलातर करने के लिए ग्रामीण लगभग एक किलोमीटर दूर से ड्रम में पानी भर कर ठेला पर लादकर तक लाने को विवश हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लॉक मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के वावजूद भी कोई अधिकारी, कर्मचारी झांकने तक नहीं आया। आग उगलते सूरज देव और तपती धरती के चलते जलस्तर लगभग सौ से डेढ़ सौ फुट नीचे चला गया है। ब्लॉक मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित राजगढ़ ग्रामपंचायत के पहाड़ी पुरवा के दस घरों की कोल बस्ती में एक भी हैंडपंप नहीं है। कोल बस्ती के लोग लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित हैण्डपम्प से पीने का पानी लाते थे, लगातार हैंडपंप से पानी निकालने से अब वह भी खराब हो चुका है। रुक-रुक कर पानी दे रहा है। जिससे ल...