हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जून में हो रही बारिश सूखती नदियों के लिए राहत लेकर आई है। पेयजल और सिंचाई के पानी की आपूर्ति करने वाली नदियों के जलस्तर में सुधार आया है। हल्द्वानी की लाइफ लाइन गौला नदी में गर्मी के असर से जलस्तर घटकर 93 क्यूसेक रह गया था, वहीं अब बढ़कर 458 क्यूसेक पहुंच गया है। अन्य नदियों के जलस्तर में भी बारिश से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जिससे पेयजल और सिंचाई के संकट के जूझ रहे लोगों की परेशानी कम होने की उम्मीद है। गर्मी और बारिश नहीं होने से गौला के साथ ही अन्य नदियां सूखने की कगार पर पहुंच गईं थीं। लगातार कम हो रहे जलस्तर से नदियों से मिलने वाले पेयजल और सिंचाई के पानी की कमी हो गई थी। जिससे पेयजल और सिंचाई के लिए पानी का संकट गहरा गया था। वहीं जून माह में बारिश होने से नदियों को जीवनदान मिल गया है। मई म...