रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 14 -- जनपद के ग्रामीण अंचलों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ग्रामोत्थान परियोजना नई राह दिखा रही है। इसी योजना में मनसूना की महिला कृषक बिछना देवी, शेयरधारक एवं सदस्य, उदान सीएलएफ ने सूक्ष्म सिंचाई तकनीक अपनाकर सफलता की मिसाल पेश की है। सूक्ष्म सिंचाई एक आधुनिक जल प्रबंधन तकनीक है, जो पौधों की जड़ों तक सीमित मात्रा में पानी पहुंचाती है। यह जल संरक्षण के साथ-साथ जलवायु-स्मार्ट कृषि का उत्कृष्ट उदाहरण है। वर्ष 2023 में ग्रामोत्थान परियोजना में बिछना देवी को व्यक्तिगत उद्यम सूक्ष्म सिंचाई गतिविधि के लिए चयनित किया गया। इस उद्यम की कुल लागत Rs.50500 रही, जिसमें Rs.25250 बैंक ऋण और 10250 उनका व्यक्तिगत अंशदान रहा जबकि 15000 रीप सहायता के रूप में प्राप्त हुए। बिछना देवी ने इस तकनीक से सब्जी उत्पादन शुरू किया और...