गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- गाजियाबाद। एनआरएलएम योजना के अंतर्गत विभाग ने संकुल स्तरीय संघ में सूक्ष्म उद्यम सखी के 64 पदों पर आवेदन मांगे थे। इसके लिए गुरुवार को मुरादनगर ब्लॉक में परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए लोनी, रजापुर और भोजपुर से आवेदन नहीं आए थे। वहीं मुरादनगर से कुल 33 आवेदन मिले थे, जिसमें से 27 महिलाओं ने परीक्षा दी। जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि इन पदों के लिए चयनित महिलाओं को चार वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा। आवेदनकर्ता का 12वीं पास और गणित विषय का ज्ञान होना जरूरी है। चयनकर्ताओं को दो हजार से लेकर 2800 रुपये मासिक रूप से दिए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि इनका कार्य नए क्लस्टर का गठन कराना व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहायता करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...