गंगापार, नवम्बर 22 -- किसान मिट्टी के सूक्ष्म पोषक स्मार्ट उर्वरकों के उपयोग से दानेदार यूरिया व डीएपी की मात्रा आधी की जा सकती है, जिससे खेती की लागत कम होने के साथ-साथ मृदा तथा मानव स्वास्थ्य बेहतर रहता है। प्रबंधन गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट उर्वरकों के उपयोग से दानेदार यूरिया व डीएपी की मात्रा आधी की जा सकती है, जिससे खेती की लागत कम होने के साथ-साथ मृदा तथा मानव स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। यह बातें कारडेट फूलपुर द्वारा चयनित गांव खानपुर डाडी में आयोजित किसान चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए इफको के कृषि वैज्ञानिक एवं सलाहकार डॉ. केएन तिवारी ने शनिवार को कही। उन्होंने कीटनाशी व फफूंदनाशी के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। प्रगतिशील किसान राम जनक पटेल ने धान में नैनो उर्वरक उपयोग से ...