प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत जिले के सूक्ष्म खाद्य उद्यमी दस लाख रुपये तक का अनुदान प्राप्त कर सकते है। इसमें मुख्य रूप से अचार, पापड़, आटा चक्की, तेल पेराई केंद्र समेत अन्य छोटे खाद्य उद्यमियों के लिए योजना चलाई जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि योजना की पात्रता निजी उद्यमियों के लाभार्थियों के योगदान का दस फीसदी होगा और अधिकतम 35 फीसदी होगा। जबकि दस लाख रुपये का अनुदान क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी पर प्राप्त कर सकते है। इच्छुक उद्यमी अपनी कार्य योजना की रूप रेखा तैयार कर जिला उद्यान कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...