पीलीभीत, जून 18 -- राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें महिलाएं लाभान्वित हो रही है। वर्तमान समय में बैंक सखी, विद्युत सखी समेत कई पदों पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं काम करके आत्मनिर्भर बन रही हैं। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले के समस्त सात विकास खंडों में सूक्ष्म उद्यम सखी की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रति विकास खंड 16 समेत कुल 112 सूक्ष्म उद्यम सखी पद के सापेक्ष 406 स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। चयन के बाद सूक्ष्म उद्यम सखी अपने संकुल स्तरीय संघ के ग्राम पचायतों में पांच किलोमीटर के दायरे में सूक्ष्म उद्यम की स्थापना और विकसित करने में सहयोग करेंगी।

हिं...