गाज़ियाबाद, जून 18 -- गाजियाबाद। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित एनआरएलएम योजना के अंतर्गत विभाग ने संकुल स्तरीय संघ में सूक्ष्म उद्यम सखी के 64 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि इन पदों पर जिले में संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इन पदों के लिए चयनित महिलाओं को अधिकतम चार वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा। आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तो वहीं अधिकतम आयु 45 होनी चाहिए। आवेदक का न्यूनतम कक्षा 12 वीं पास होने के साथ उसको गणित विषय का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अधिकारी ने बताया कि आवेदनकर्ता को एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करना आना चाहिए। वहीं इन पदों पर चयनकर्ताओं को दो हजार रूपये से लेकर 2800 रूपये मासिक रूप से दिए जाएंगे। प्रत्येक क्लस्टर पर चार महिलाओं क...