बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। बैंक, सोलर, विद्युत सखियों के रखने के बाद अब जिले में 298 सूक्ष्म उद्यमी सखियां रखी जाएंगी। इन्हें बकायदा राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ओर से मानदेय भी मिलेगा। इन सखियों का काम रहेगा कि महिलाओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक यूनिटें स्थापित कराएंगी। रोजगार से जोड़कर महिलाओं को सशक्त बनाएंगी। एक सखी को महीने में सिर्फ एक उद्यम स्थापित कराना होगा। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सूक्ष्म उद्यम सखी रखी जाएंगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्यम स्थापित कराएंगी। इसके साथ ही यूनिट स्थापित करने के लिए युवाओं को महिलाएं जागरूक करेंगी। बैंक से समन्वय स्थापित कर उद्यम स्थापित कराने में मदद करेंगी, ताकि स्वयं सहायता समूह की महिला आत्मनिर्भर बन सकें। उपायुक्त बीके मोहन ने बताया कि उद्यम सखी रखने के लिए महिला स्वयं सहायता स...