धनबाद, जून 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) धनबाद ब्रांच की ओर से अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस मनाया गया। एक दिन एमएसएमई के नाम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एमएसएमई की सेवा में विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमियों एवं पेशेवरों को सरकारी योजनाओं, प्रक्रियाओं और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका से अवगत कराना था। मुख्य वक्ता सीए सन्नी केटेसरिया ने एमएसएमई की भूमिका, महत्व एवं उद्योग जगत में सीए की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। सुजीत कुमार सहायक प्रबंधक एमएसएमई धनबाद ने सरकारी योजनाओं व वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाली स्कीमों के बारे में बताया। आदित्य चौधरी जिला उद्योग केंद्र ने एमएसएमई रजिस्ट्रेशन से ल...