गोरखपुर, अगस्त 2 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के सूरस गांव में सूअर गायब होने पर गाली देने को लेकर वाद विवाद में मनबढ़ों ने हमला कर दंपति व उनकी दो बेटियों को घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सूरस गांव की साधना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे पिता की दो सूअर गायब हो गयी थीं, उसी को लेकर पिता बिना नाम लिए क्रोध में गाली दे रहे थे। तभी रात में करीब 10 बजे घर में घुसकर रविन्द्र, नागेन्द्र, रंजीत व दूबर ने मारपीट की। जिसमें मेरी बहन राधिका के सिर में गंम्भीर चोटें आईं व माता के दाएं आंख पर व सीने पर गम्भीर चोट आई, मेरे बाएं कन्धे पर गम्भीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...