बदायूं, फरवरी 18 -- सिविल लाइन कोतवाली इलाके के गांव रजलामई से सिलहरी जाने वाले रास्ते पर जंगली सूअरों के शिकार की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी विकास वरुण ने रविवार रात टीम के साथ छापा मारा। छापेमारी के दौरान रेंजर ने एक शिकारी को पकड़ लिया, जबकि छह शिकारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सदर वन क्षेत्राधिकारी द्वारा पकड़े गये शिकारी ने पूछताछ में अपना नाम सतीश मोहल्ला चारबाग कोतवाली बिसौली बताया। वन विभाग की टीम ने मौके से आरोपी के पास से एक जिंदा और एक शिकार किया हुआ जंगली सूअर बरामद किया। इसके साथ ही टीम ने शिकारी के पास से सूअर पकड़ने के 16 जाल बरामद किये। टीम ने घटनास्थल से शिकार में इस्त...