घाटशिला, सितम्बर 8 -- पोटका। सूंढ़ी समाज उत्थान समिति पोटका सह राजनगर की बैठक रविवार को सरमंदा में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया पंकज मंडल ने की। बैठक में समाज के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के 60 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वयोवृद्ध प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। पायल मंडल एवं अमृता मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समिति के अध्यक्ष सोमेन मंडल ने स्वागत भाषण एवं समिति द्वारा समाज के उत्थान में की जा रही पहल की जानकारी दी। सत्र 2025 के जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम आए सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को अध्यक्ष सोमेन मंडल ने चांदी का कलम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उज्वल मंडल व धन्यवाद ज्ञापन कृष्णपद मंडल ने किया। इस अवसर पर सूंढ़ी समाज के सैकड़ों महिला व...