अररिया, फरवरी 21 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता उत्तर बिहार के 18 जिले का दरभंगा में 23 फरवरी को प्रस्तावित सुढ़ी वैश्य प्रतिनिधि बैठक की तैयारी को लेकर मंडलीय अध्यक्ष सुनील गड़ई के नेतृत्व में टीम बुधवार की रात दरभंगा से फारबिसगंज पहुंची। इस मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे की अध्यक्षता में सुढ़ी समाज के कई प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सघन विचार हुई। अमित पूर्वे ने बताया सुढ़ी समाज हर परिदृश्य में सबल रहने के बावजूद भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व व हिस्सेदारी नहीं होने से इनको उचित हक नहीं मिल रहा है। इससे आने वाले समय में संकट महसूस हो रही है। सुढ़ी समाज किसी भी राजनीतिक दल का बंधुवा मजदूर नहीं है। राजनीतिक शोषण कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अपनी दशा बदलने के लिए दिशा परिवर्तन संभव है और जो दल उचित प्रतिनिधित्व देगा उनक...