लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- सुहेल हत्या कांड को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी कोई ठोस सफलता नहीं लग सकी है। एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, फिर भी अपराधियों की स्पष्ट पहचान सामने नहीं आ पाई है। पुलिस कार्रवाई के दावों के बावजूद खुलासा न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और पुलिस पर लगातार दबाव बन रहा है। मंगलवार सुबह छितौनिया बेहड़ा और कैथोला के बीच सड़क किनारे बोरे में भरा अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान वीरेंद्र नगर कॉलोनी निवासी सुहेल खान पुत्र फारूक के रूप में हुई थी। युवक का गला रेतकर हत्या की गई थी और पेट्रोल डालकर शव को जलाने का प्रयास किया गया था। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से महत्वपूर्ण नमूने एकत्र कर चुकी है। पुलिस कॉल डिटेल, तकनीकी सर्विलांस और आसपास के...