मेरठ, अप्रैल 14 -- मेरठ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन सोहराबगेट डिपो का वार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से सुहेल अहमद को अध्यक्ष और अशोक कुमार को शाखा मंत्री निर्विरोध चुना गया। राजीव कुमार, पदम सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा और अमित मोतला आदि चुनाव अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई। पदम सिंह, गजपाल मलिक, शोभित शिवाच, राहुल, गुल मोहम्मद, राजेश, मनोज त्यागी, अनिल कौशिक, जाकिर, दीपक, संजय यादव, शिवेंद्र, लोकेश, अरविंद आदि मौजूद रहे। वहीं यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन मेरठ डिपो शाखा का वार्षिक चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से राकेश सोम को अध्यक्ष और मनोज कुमार को शाखा मंत्री चुना गया। पदम सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, नाथीराम, अमित चौधरी, अनूप सिंह, निरंकार गिरी, राजेंद्र सिंह, संजय यादव, योगेश कुमार, प्रशां...