लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- लखीमपुर, संवाददाता। पलिया क्षेत्र के बिलहिया फार्म, चम्बरबोझ ग्राम सभा के मकनपुर में सुहेली नदी पर 24 करोड़ 35 लाख रुपए से पुल बनाया जाएगा। ये पुल बनने से कई गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी वहीं पलिया हवाई पट्टी तक जाने में आसानी होगी। पुल बनने की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में खुशी है। इस पुल के निर्माण के लिए नाबार्ड ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। क्षेत्रीय विधायक ने भी पुल बनवाने के लिए काफी प्रयास किया। ये पुल बन जाने से करीब 15 गांवों के लोगों के लोगों का आवागमन आसान होगा। पलिया क्षेत्र में बहने वाली सुहेली नदी बरसात के समय विकराल रूप धारण कर लेती है। इससे नदियों के आसपास बसे गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। मकनपुर के पास पुल बनाने की मांग ग्रामीण काफी दिनों से कर रहे थे। क्षेत्रीय विधाय...