वाराणसी, जून 14 -- सारनाथ, संवाददाता। आकाशवाणी तिराहे के पास महाराजा सुहेलदेव के नाम पर बने स्मृति द्वार पर लिखे 'राजभर शब्द पर किसी शरारतीतत्व ने हरे रंग का रैपर लगाकर उसे मिटा दिया था। शनिवार को जैसे ही इसकी जानकारी राजभर समाज के लोगों को हुई, मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सुबह नौ से दोपहर 1 बजे तक चले हंगामे के बाद दोबारा राजभर शब्द जोड़ने पर सभी शांत हुए। इस मामले में राजभर युवा महासमिति के अध्यक्ष फागूलाल राजभर की तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ शांति, सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज किया है। महाराजा सुहेलदेव राजभर विजय दिवस के अवसर पर विधायक निधि से आकाशवाणी तिराहा के पास बीते 10 जून को स्मृति द्वार बना था। इस पर 'राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर स्मृति द्वार लिखा था। किसी अराजकतत्व ने 'राजभर शब्द पर हरे रंग क...