मुरादाबाद, फरवरी 2 -- रविवार को महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती पार्टी के जिला कार्यालय पर केक काटकर मनाई गई। जिलाध्यक्ष रवि चौधरी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने अद्वितीय पराक्रम से इतिहास रचने वाले महाराजा सुहेलदेव राजभर को उनकी 1016वीं जयंती पर कोटि कोटि नमन। उनकी वीरता और नेतृत्व ने राष्ट्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाई। उनका जीवन संघर्ष और प्रेरणा का अनुपम उदाहरण है। आज हमें उनके विचारों को आत्मसात कर भारत को सशक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए। संचालन अमित चौधरी ने किया। दानिश कुरैशी, हेमेंद्र, अशोक सैनी, आकाश कुमार, प्रिंस, दीपक कुमार सैनी, गोविंद निहाल, मोहम्मद फरमान, मनोज, दीपक साही, सुभाष सैनी, शानू, मुशीर, मुकेश सैनी, सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, चमन सिंह, रामावतार, विजेंद्र आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...