सहारनपुर, नवम्बर 13 -- गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 16 नवंबर को होने वाली महा रैली की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने कहा कि यह रैली पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित होगी। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शामिल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरे जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रैली में पहुंचाने का प्रयास करें। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद बाबर गाजी ने कहा कि यह रैली सहारनपुर जिले में संगठन को नई मजबूती देगी। कहा कि यह रैली दलितों, वंचितों, शोषितों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनेगी, इसलिए सभी कार्यकर्ता मेहनत और लगन से जुटें। प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने आगे कहा कि यह महा रैली 2027 की दिशा त...