पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि कैफ रजा ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में मच्छरों से निजाते के लिए दवा का छिड़काव कराए जाने की मांग की है। इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जिले में बुखार से कई मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में मच्छरों की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव कराए जाने की आवश्यकता है। रोजाना साफ-सफाई कराई जानी चाहिए। ताकि संक्रामक रोगों से निजात मिल सकेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सह प्रभारी जुल्फिकार अली, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजू वर्मा, मंडल अध्यक्ष अजहर खान आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...