गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना परियोजना से पौधरोपण अभियान की शुरूआत की। शासन से नामित नोडल अधिकारी आईएएस सुहास एल वाई ने स्वयं पौधारोपण कर शुरुआत की। उसके बाद प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल, सचिव पुष्पराज सिंह, ओएसडी प्रखर उत्तम, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा, अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह, एके तायल समेत सभी अभियंता और प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों ने पौधरोपणकर पौधे के संरक्षण का संकल्प लिया। विकास प्राधिकरण की सभी परियोजना स्थलों पर पौधरोपण किया गया। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...