मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कन्हौली खादी भंडार सभागार में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में चल रहे श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का शुक्रवार को पूर्णाहुति हुआ। अंतिम दिन सुहासिनी महिलाओं और भक्तों के द्वारा 11 करोड़ बार माता ललिता को स्मरण कर अर्चन किया गया। महायज्ञ में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और वाराणसी से आए विद्वान पुरोहितों ने सिंदूर महायज्ञ का अनुष्ठान संपन्न करवाया। सनातन की शक्ति को स्वीकार कर रहा पूरा संसार स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि पूरा संसार भारत की शक्ति को स्वीकार कर रहा है, इसका कारण सनातन की शक्ति है। कहा कि बिहार सीता माता का नईहर है। यहां सनातन धर्म का विरोध करनेवालों की कोई हैसियत नहीं है। बिहार के प्रत्येक प्रखंड में सिंदूर महायज्ञ का आयोजन होगा। उन्होंने पूर्णाहुति ...