हाथरस, सितम्बर 27 -- हाथरस। दो बालिकाओं को एक दिन की थानाध्यक्ष व मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी बनाया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के निर्देशन में एक दिन की थाना प्रभारी सादाबाद के रूप में सुहान्शी और मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी के रूप में शगुन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी कर आमजन की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के निर्देश दिए। "मिशन शक्ति" फेज 05 अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय कस्बा सादाबाद की छात्राओं को थाना सादाबाद पर पुलिस की कार्यशैली के विषय में जानकारी देते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं व महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति व हेल्पलाइन के संबंध में जागरुक किया गया। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आरबीएस स्कूल सादाबाद की कक्षा 09 वीं की छात्रा सुहान्शी को एक दिन की थाना प्रभारी सादाबाद और कक...