दिल्ली, जुलाई 15 -- दिल्लीवालों पर इस समय मौसम मेहरबान है। बारिश और बादलों के डेरा होने के चलते मौसम सुहाना हो चला है तो दूसरी ओर साफ हवा भी खूब सुकून पहुंचा रही है। बारिश और हवाओं के चलते पलूशन जैसे कहीं छूमंतर हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 के नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने आज देर सबेर बारिश का अनुमान भी जताया है।कहां-कितना है AQI?➤आनंद विहार- 42➤चांदनी चौक- 39➤द्वारका सेक्टर 8- 38➤लोधी रोड- 60➤अशोक विहार- 42आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली और एनसीआर इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बरसात हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम 24 डिग्री तक रहेगा। आज ज्यादातर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा अगले 1 घंटे में एनसीआर इलाकों में हल्की बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली (30-40 किमी/घंटा की तेज़ हवाएँ...