अमरोहा, दिसम्बर 19 -- सैदनगली। नगर पंचायत निवासी मनोज गुप्ता की बेटी सुहानी राम्या ने राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उसका टीम इंडिया के ट्रायल के लिए चयन हुआ है। सुहानी पहले क्षेत्रीय मैच एवं यूनिवर्सिटी मैच में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। सुहानी का कहना है कि गुरुजनों, परिवार की मेहनत एवं स्वयं की लगन के चलते उसने यह मुकाम हासिल किया है। सुहानी के साथ ही सिमरन, दीक्षा, आराध्या ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल की। कोच नरेंद्र चौधरी ने चयन होने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...