आगरा, नवम्बर 16 -- स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में जम्मू में शुरू हुई नेशनल स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही उत्तर प्रदेश की टीम में आगरा की तीन बालिकाओं का चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश टीम के मैनेजर व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच पंकज शर्मा ने बताया कि अंडर-19 आयुवर्ग के 42 किलोग्राम भारवर्ग में सुहानी पटेल, 46 किलोग्राम भारवर्ग में शिवानी, 49 किलोग्राम भारवर्ग में नैना का चयन यूपी टीम में हुआ है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से 11 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं। खेल प्रेमियों ने तीनों खिलाड़ियों को पदक जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...