गया, सितम्बर 16 -- चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ लाइन के गुजरने के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तीन दिनों से जिले में कहीं-कहीं बारिश हो जा रही है। मंगलवार की दोपहर गया जी शहर में करीब घंटे भर झमाझम बारिश हुई। 30 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। शहर को छोड़कर बोधगया या अन्य इलाकों में सिर्फ बादल मंडराए। कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई। मौसम वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि पूर्वी झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। साथ ही एक ट्रफ लाइन झारखंड से होते हुए बांग्ला देश की ओर जा रही है। एक दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर भी चक्रवाती परिसंचरण बना है। इन मौसमी कारकों की वजह से बारिश हो जा रही है। कहीं-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो जा रही है। मंगलवार की दोपहर शहर में वर्षा हुई। बताया कि अगले दो दिनों में मौसम के मिजाज में विशेष परिवर्तन का अनुमान ...