नई दिल्ली, जनवरी 15 -- शाहरुख खान की बेटी सुहाना एक्ट्रेस बन गई हैं। आर्चीज से डेब्यू करने के बाद वह किंग मूवी में नजर आएंगी। साथ में पिता शाहरुख खान भी होंगे। सुहाना बचपन में एक्टिंग को लेकर सहज नहीं थीं। उन्होंने एक मैगजीन से बातचीत में बताया कि धीरे-धीरे मन कैसे बदला। सुहाना ने यह भी बताया कि जिंदगी के मुश्किल फैसलों में फंसती हैं तो उनके पिता शाहरुख और मां गौरी ही सलाह देते हैं। हालांकि दोनों का तरीका एकदम अलग होता है।शायराना अंदाज में सीख देते हैं शाहरुख सुहाना हार्पर बाजार इंडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया कि वह जिंदगी के फैसले कैसे लेती हैं। दुनिया के लिए वह भले ही बड़ी हो गई हों लेकिन जब उन्हें कुछ नहीं समझ आता तो अपने माता-पिता के पास जाती हैं। सुहाना बोलीं, 'मुझे अपने पेरेंट्स से पूछना पड़ता है, वही फाइनली बताते हैं।' सुह...