नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू की सीरीज का जश्न काफी शानदार था। जिसमे एक्ट्रेसेज से लेकर सेलिब्रेटीज के लुक चर्चा में हैं। भाई को सपोर्ट करने पहुंची सुहाना खान ने यलो ड्रैस कैरी की। तो वहीं अनन्या पांडे का टैन लुक काफी वायरल हो रहा। जबकि राधिका मर्चेंट की फ्रंट स्लिट ड्रेस की कीमत हैरान कर देगी तो वहीं तमन्ना भाटिया ने हील्स पर जमकर पैसे खर्च किए हैं। जान लें इन हसीनाओं की ड्रेस से लेकर सैंडल की क्या है कीमत।सुहाना खान की यलो ड्रेस है बेहद कीमती सुहाना खान भाई को सपोर्ट करने के लिए यलो कलर की स्लिट ड्रेस में पहुंची थी। वन शोल्डर पर स्ट्रैप और सेंकड पर रश्ड डिटेलिंग वाली इस ड्रेस को वर्साचे के कलेक्शन से लिया गया है। जिसकी कीमत है करीब 451,200 रुपये। जिसे सुनकर किसी का भी दिमाग हिल जाएगा। View this post on Insta...