चतरा, सितम्बर 12 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के सोहाद गांव स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की जानकारी तब हुई जब बुधवार को संध्या आरती के लिए मंदिर के पुजारी श्याम कुमार पाठक मंदिर पहुंचे, तो पाया कि मेन गेट का ताला खुला हुआ है और गर्भगृह का भी ताला कटा हुआ है। मंदिर के अंदर रखे गुप्त दान पेटी का ताला तोड़कर पैसा गायब था। वहीं मंदिर का घंटी सहित और अन्य सामग्री भी गायब पाये गये। मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी पुजारी के द्वारा मंदिर प्रबंधन समिति को दिया गया। जिसके बाद समिति के लोग पहुंचे और छानबीन किया। मंदिर प्रबंधन के द्वारा थाने को इसकी लिखित जानकारी दी गई है। पुजारी ने बताया कि सुबह के पूजा के वक्त सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन संध्या आरती के लिए जब मंदिर को खोला गया तो चोर...