फिरोजाबाद, अक्टूबर 23 -- फिरोजाबाद, सुहागनगरी में गुरुवार को धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। पालीवाल हॉल में श्रीमद् भागवत कथा एवं गोपाल आश्रम में शिव महापुराण कथा एवं रुद्र महायज्ञ को लेकर अलग-अलग स्थानों से बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्राएं निकाली जाएगी। इसको लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मां नगरकोट सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नगर के पालीवाल हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सुबह नौ बजे मंदिर मां नगरकोट से एक भव्य कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली जाएगी। कलश यात्रा में 171 महिलाएं कलश सिर पर धारण करके कथा स्थल पालीवाल हॉल में पहुंचेंगी। कलश स्थापना के बाद प्रथम दिन कथा व्यास आचार्य श्रीमद् भागवतकथा के माहात्म्य मंगलाचरण के संबंध में श्रद्धालुओं को जानकारी देंगे। यह कथा आगामी...