हाथरस, अक्टूबर 13 -- दो दिन पहले सौलह श्रृंगार कर पति की दीर्ध आयु के लिए करवाचौथ निर्जल व्रत रखने वाली पीसीएस प्री की परीक्षा में पहुंची परीक्षार्थियों को रविवार को उस समय केंद्र पर हतप्रत रह गई। जब परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि व नकलविहीन परीक्षा का हवाला देते हुए सुहाग की निशानी कहे जाने वाले मंगलसूत्र व बिछिया उतारने के लिए कहा। इस पर कई परीक्षार्थियों ने बिछिया उतारने पर विरोध किया। आयोग तक मामला पहुंच गया,काफी जहद्दोहद के बाद परीक्षार्थियों के बिछिया पर सेलो टेप लगवाया और परीक्षा में शामिल कराया। रविवार को जनपद के चौदह परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती के साथ परीक्षा केंद्रों पर पालन कराया गया। सुबह प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से प...