चक्रधरपुर, अगस्त 27 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, आनंदपुर, बंदगांव प्रखंड में मंगलवार को धूमधाम के साथ तीज मनाई गई। तीज पर सुहागिन महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा। तीज व्रत को हरितालिका भी कहा जाता है। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं। इस दिन देवी पार्वती ने शिव को पति के रूप में पाने के लिए 12 वर्षों तक कठोर तपस्या की थी। हरितालिका तीज के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने मंदिरों एवं घरों में भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर पति की दीघार्या की कामना की। इस मौके पर श्रद्धा व विश्वास के साथ महिलाओं ने सुख-शांति वैभव और पति की दीघायु होने की कामना की। इसके लिए मंदिरों में पूजा अर्चना की। वहीं पंडितों ने घर और मंदिर दोनों जगहों पर पूजा अर्चना करवाया। चक्रधरपुर के बाटा रोड स...