जमुई, अगस्त 26 -- जमुई । एक प्रतिनिधि हरतालिका तीज मंगलवार को मनाई जाएगी। भऋद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका व्रत मनाया जाता है। इस साल हरतालिका तीज 26 अगस्त मंगलवार को है। इस साल हरतालिका तीज पर पुजन का शुभ मुहुर्त सुबह 4 बजकर 27 मिनट पर आरंभ हो रहा है। व्रती इस दिन शिव पार्वती की पूजा कथा श्रवण करें तथा दूसरे दिन यथा शक्ति पूजन सामग्री का दान कर पारण करें। उन्होंने बताया कि इस दिन शिव की उपासना पूजन करने से पुत्र की प्राप्ति व वैधव्य दोष का निवारण होता है। हरतालिका तीज व्रत को लेकर शहर सहित जिले के बाजार गुलजार हैं। गुरूवार को बांस की डलिया, शृंगार प्रसाधन और पूजा समाग्रियों की खरीदारी के लिए शहर से लेकर गांवों के बाजारों तक महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के थाना रोड में पोस्ट ऑफिस से लेकर थाना चौक तक पूजा सामग्री तथा बां...