बिजनौर, अक्टूबर 10 -- शुक्रवार को नगर व क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा है। इस मौके पर महिलाओं ने सुबह स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की और निर्जल व्रत रखा है। देर शाम के समय महिलाओं ने कथा सुनी और इसी के साथ-साथ करवा चौथ पूजन किया। रात को चंद्रमा को अर्ध्य देकर महिलाओं ने व्रत को खोला ।महिलाओ ने हाथों में मेंहदी रचाई।इस मौके पर उन्होंने अपने पति के हाथ से छलनी में चंद्रमा को देखकर पति के हाथों पानी पिया और अपना व्रत पूर्ण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...