बागपत, अक्टूबर 10 -- अखंड़ सौभाग्य का करवाचौथ व्रत शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चांद के दर्शन कर महिलाओं ने व्रत खोला। सोलह शृंगार में सजी महिलाओं ने मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना कर पति की लंबी उम्र की कामना की। घरों में महिलाओं ने मिट्टी के शिव-पार्वती की प्रतिमा के सामने पूजा की। करवो में मिष्ठान आदि रखकर करवा चौथ की कथा सुनी। जिलेभर में शुक्रवार को करवाचौथ व्रत धूमधाम से मनाया गया। शहर और देहात में सुहागिनों में करवा चौथ का उत्साह देखते ही बन रहा था। बागपत में चमरावल रोड, भजन विहार, मेरठ रोड, ठाकुरद्वारा और मास्टर कालोनी आदि मोहल्लों और बाजारों में दिनभर चहल-पहल बनी रही। शाम के समय महिलाएं चांद का दीदार करने के लिए छतों पर नजर आईं। दिनभर के निर्जला उपवास के बाद महिलाओं ने रात में चांद...