मुंगेर, अगस्त 27 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान टीम। हरितालिका तीज व्रत मंगलवार को पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर और गांव की गलियों में सुबह से ही सुहागिन महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधजी नजर आई। हरे परिधान, चूड़ियां, मेहंदी और लाल चुनरी से सजी महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर अपने पति की दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। हरितालिका तीज को लेकर सुबह से ही घरों में उत्सव सा माहौल रहा। सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर निर्जला व्रत में रही एवं शृंगार कर पति के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा की। कई महिलाओं ने शिव मंदिर में जाकर पूजा की। तीज की महिमा से जुड़े कथा सुनी। गीत व भजन से माहौल भक्तिमय नजर आया। मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाओं न...