जौनपुर, अक्टूबर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। सूर्या षष्ठी का व्रत धारण करने वाली महिलाओं ने व्रत की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम नदी के किनारे जाकर घाट बांधा। महिलाएं पैदल व रिक्शा पर बैठकर छठ मैया का गीत गाते घाट पर पहुंचीं। नदी में स्नान कर पानी में खड़ी होकर डूबते भगवान भास्कर को प्रणाम किया। तत्पश्चात अक्षत और फूल बिखेर कर घाट बांधी। नदी में मिट्टी का जलता दीप प्रवाहित की। सुहागिनों ने व्रत धारण करने वाली महिलाओं की मांग सिंदूर से भरा। फिर नदी का जल लेकर छठी मइया का गीत गाते घर वापस हुईं। डाला छठ (सूर्या षष्ठी) व्रत की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पर्व को लेकर रविवार को बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ रही। फल, गन्ना, लाल कन्दा सहित प्रसाद की विभिन्न वस्तुओं की जमकर खरीददारी की गई। छठ पर व्रत रखने वाली महिलाओं ने शनिवार को खरना का व्रत ...