चंदौली, अक्टूबर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में शुक्रवार को पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत रखकर विधि विधान से पूजा पाठ की। दिनभर निराजल व्रत रखकर शाम को सोलह श्रृंगार कर पूजा पाठ करने के बाद चलनी में चांद और पति का दीदार कर पारण किया। वही दूर दराज ड्यूटी करने वाले फौजियों की पत्नियां वीडियो काल पर पति की दीदार कर व्रत को खत्म किया। करवाचौथ व्रत रखने वाली महिलाएं बीते कई दिनों से तैयारी में जुटी थी। पति-पत्नी के आपसी विश्वास और प्रेम की प्रतीक व्रत करवा चौथ व्रत को लेकर बीते गुरुवार को बाजार में खरीदारी को लेकर काफी चहल पहल रही। इस दौरान आभूषण, कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री खूब बिकी। वही शुक्रवार को व्रती महिलाए दिनभर निराजल व्रत रखी। इसके बाद शाम को शुभ मूहुर्त में सोलह श्रृंगार कर विधि विधान से पूजा की। इ...