मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- मोतिहारी, मोसं.। सुहागिनों और नवविवाहितों का मनपसंद व्रत करवा चौथ नगर सहित जिले में हर्षोल्लास भरे वातावरण में शुक्रवार को मनाया गया।व्रत को लेकर महिलाओं ने पूरे दिन नर्जिला रहकर सभी प्रकार का श्रृंगार कर और रंग-बिरंगे वस्त्रों से सजधज कर श्री गणेश,कार्तिकेय व शिव-पार्वती की विधिवत पूजा की। साथ ही पति के लिए लम्बी आयु,अखंड सौभाग्य तथा परिवार के लिए सुख-शांति की मंगल कामना की। करवा चौथ को लेकर नगर के हन्दिी बाजार अवस्थित श्याम मंदिर में सुहागिनों की भीड़ संध्या समय से ही लगनी शुरु हो गयी थी। अनेक महिलाओं ने श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना कर करवा चौथ की कथा सुनी। व्रतियों ने आठ बजे रात्रि में चंद्रोदय होने पर अर्घ्य देकर चंद्रमा की पूजा की और चलनी में चंद्रमा का दर्शन कर पति का दर्शन किया।साथ ही पति के हाथ से पानी पीकर स...