मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- नगर और आसपास क्षेत्रों में शुक्रवार को सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। महिलाओं ने घरों और मंदिरों में करवा माता की विधिपूर्वक पूजा की। व्रत में महिलाएं सोलह श्रृंगार करके सज-धज कर पूजा में शामिल होती हैं। इस दौरान पड़ोसी महिलाएं और परिवारजन भी मिलकर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। करवाचौथ का यह पर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि पति-पत्नी के प्रेम, विश्वास और परिवार की खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है। --- बाजारों में भीड़ से कई जगह लगा जाम ठाकुरद्वारा । करवा चौथ के पर्व को लेकर नगर के बाजारों में भारी भीड़ रहीं लोगों ने जमकर खरीदारी की। नगर के गंज बाजार ,बुध बाजार ,कोतवाली चौराहा, पालिका चौराहा, बड़ा बाजार में भीड़ रहने से कई बार जाम की नौब...