लोहरदगा, अगस्त 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा शहरी क्षेत्र समेत पूरे जिला भर की सुहागिन महिलाओं ने बुधवार को हरियाली तीज का महोत्सव निर्जला उपवास रहकर धूमधाम से मनाया। महिलाएं 16 श्रृंगार कर अपने पति की लंबी आयु, स्वस्थ जीवन और समृद्धि की कामना की, तो वही कुंवारी युवतियों ने अच्छे वर की कामना लेकर शिवशक्ति की भक्तिभाव और आस्था के साथ पूजा अर्चना किया। लोहरदगा के सुभाष चौक पावरगंज देवी मंदिर, महादेव स्थान बड़ा तालाब, फुलवारी श्रीराम - शिव मंदिर, शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान मंदिर गुदरी बाजार, ठाकुरवादी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर चंद्रशेखर आजाद चौक, थाना परिसर स्थित शिव-हनुमान- दुर्गा मंदिर, देवस्थल शांति नगर किस्को मोड, वीर शिवाजी चौक सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर, मनोकामना शिव मंदिर प्रखंड परिसर ,बरवा टोली मनोकामना सिद्धिदात्री दुर्गा मंदिर, जग...