गुमला, अगस्त 27 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को हरितालिका तीज का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य और पति की दीर्घायु की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखा और भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की।सुबह से ही महिलाएं व्रत की तैयारियों में जुटीं। कहीं घरों में बालू का शिवलिंग बनाकर पूजन हुआ तो कहीं मंदिरों में जाकर जलाभिषेक और विशेष अनुष्ठान संपन्न किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में यह पर्व विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। व्रती महिलाओं ने दिनभर निर्जला रहकर भजन-कीर्तन किया और तीज व्रत कथा का श्रवण कर परिवार की मंगलकामना की। मान्यता है कि इस उपवास से दांपत्य जीवन सुखमय होता है और पति की आयु में वृद्धि होती है।शाम को सामूहिक पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को हरितालिका...