गंगापार, अगस्त 26 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। हरितालिका तीज पर व्रती महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर पूजा पाठकर पति की लंबी उम्र के लिए शिव पार्वती से कामना की। इस अवसर पर क्षेत्र के पकरी सेवार गंगा तट पर स्थित बाबा कोटेश्वर नाथ बाबा धाम में मेले का आयोजन रखा गया जिसमें दूर दराज से पहुंचीं व्रती महिलाओं ने पूजा पाठ का और बच्चों व युवाओं ने अपने मन पसन्द खिलौने व अन्य सामान की खरीदारी की। इस दौरान चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय अपने हमराही सिपाहियों व उप निरीक्षक के साथ पहुंच गए, दुकानदारों के साथ अनहोनी घटना न हो इसे देखने में जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...