हजारीबाग, मई 27 -- दारू, प्रतिनिधि । अखंड सौभाग्य की कामना के लिए सुहागिनों ने सोमवार को वट सावित्री व्रत धारण कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर व्रती सावित्री एवं सत्यवान की कथा का श्रवण किया। इसके बाद अक्षय सुहाग की कामना कर सिर में वट के पत्ते को धारण की। व्रती पूरे दिन उपवास कर मंगलवार सुबह पारण करेंगी। आचार्य डॉ अनुग्रह नारायण शर्मा ने बताया कि वट सावित्री की कथा सुनने व वाचन करने से सौभाग्यवती महिलाओं की अखंड सौभाग्य की कामना पूरी होती है। दारू और टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में वट सावित्री की पूजा आस्था और उत्साह के साथ किया गया। सुहागिन स्त्रियां बरगद वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद कथा सुन, परंपरा के अनुसार अपने पति को प्रसाद खिलाकर प्रणाम किया। दारू के इरगा, दारू, हरली, जिंगा, रामदेव खरिका, पुनाई, मेढकुरी,टाटीझरिया, अमन...