गौरीगंज, मई 26 -- अमेठी। सोमवार को वट सावित्री पर्व पर सुहागिनों ने व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा किया। सावित्री-सत्यवान की कथा सुनकर महिलाओं ने पति के दीर्घायु होने की कामना किया। सोमवार की सुबह वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर संग्रामपुर सहित आस-पास के गांवों में सुहागिनों ने व्रत रखकर विधिपूर्वक वट वृक्ष की पूजा की। महिलाओं ने देवी सावित्री का स्वरूप मानकर वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए अपने पति के दीर्घायु की कामना की। भौसिंहपुर, गूजीपुर, सहजीपुर, बेलखरी, सोनारीकनू, पुन्नपुर, बड़गांव, मिश्रौली, शुकुलपुर, कसारा सहित दर्जनों गांवों की महिलाओं ने श्रद्धा भाव से वट वृक्ष पूजन किया। कालिकन धाम स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास तथा भवानीपुर की बगिया में व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण किया। व्रती महिलाओं ने बत...