एटा, अक्टूबर 9 -- शुक्रवार को होने वाले करवाचौथ के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ रही। देररात्रि तक बाजार जगमग रहा। महिलाओं ने अपने पसंद की खरीददारी की। सजने-संवरने के लिए एक से बढ़कर एक महंगे ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान एवं ब्यूटी पैक कराए। महंगाई के बाद भी सराफा बाजार में भीड़ लगी रही। सोना-चांदी पर पिछले साल से कही ज्यादा महंगाई होने के बाद भी करवाचौथ पर पहनने के लिए महिलाओं का सबसे ज्यादा फोकस सोने के फैंसी आभूषणों की ओर रहा। इसके चलते बीते चार दिनों से गुरुवार शाम तक शहर के सभी ज्वैलरी शोरूमों पर सर्वाधिक खरीदारी चांदी के बिछुओं एवं पायलों के साथ सोने के हार, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी, चैन, झुमके, ब्रेसलेट आदि गहनों की बनी रही। गुरुवार को सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष एवं व्यापारियों ने बताया कि इस बार सोने के रेट पिछले वर्ष से बहुत ज्यादा है। उसके...